रांची(RANCHI ): 5 जुलाई को 1500 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटें जाएंगे. बता दें कि राजनीतिक उथल-पुथल के बीच 3 जुलाई को नियुक्ति वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. अब 5 जुलाई को प्रभात तारा मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
कौन करेगा नियुक्ति पत्र का वितरण
हेमंत सोरेन की शपथ ग्रहण के घोषणा से पहले झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्ट्चार्य ने मीडिया से बात करते हुआ कहा था कि जो नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को स्थगित किया था, वो अब 5 जुलाई को कार्यकारी मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री आवास में बैठक के बाद ये घोषणा हुई की अब हेमंत सोरेन आज यानि 4 जुलाई की शाम को शपथ ग्रहण करेंगे, तो अब सवाल उठता है कि कौन बांटेगा कल नियुक्ति पत्र?
1500 लोगों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
आने वाले 5 जुलाई को धुर्वा के प्रभात तारा मैदान मे 1500 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण होगा. आपको बता दें कि वर्ष 2022 मे 3120 प्लस 2 के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके बाद पहले बारी मे मार्च 2024 में 1000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा गया था. अब दूसरी बारी मे 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है.
4+