रांची(RANCHI)- चलिए दीपक प्रकाश की जगह पर बाबूलाल मरांडी झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बन गए. बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक दल के नेता भी हैं. स्वाभाविक रूप से अब यह चर्चा चल रही है कि भाजपा विधायक दल का नेता आखिर कौन होगा.वैसे पार्टी के जो प्रमुख नेता हैं. वे इस मुद्दे पर कुछ भी साफ करने से इंकार कर रहे हैं. नेताओं का कहना है कि यह केंद्रीय इकाई का काम है.उसका जो आदेश होगा वही होगा. जाहिर सी बात है चर्चा होना स्वाभाविक है.
भाजपा के नेता क्या कहते हैं इस बारे में
भाजपा में एक नीति है एक व्यक्ति एक पद. इस फार्मूले के तहत भाजपा विधायक दल का नेता झारखंड में बदल सकता है. वैसे आज की तारीख में बाबूलाल मरांडी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और भाजपा विधायक दल के नेता भी. प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा कहते हैं कि बाबूलाल मरांडी में इतनी क्षमता है कि वे दोनों पद पर रह सकते हैं. और अगर भाजपा विधायक दल का नेता अलग चुनना होगा तो जब केंद्रीय इकाई ऐसा कहेगी तब औपचारिक रूप से विधायकों की बैठक बुलाकर विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा.
भाजपा विधायक दल के नेता कौन हो सकते हैं
बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही यह चर्चा तेज हो गई कि भाजपा विधायक दल का नेता कौन होगा,मीडिया में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन सबसे ऊपर नाम सीपी सिंह का चल रहा है.वह 6 बार के विधायक हैं पार्टी के प्रति समर्पित रहे हैं.इसलिए उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है वैसे नीलकंठ सिंह मुंडा का भी नाम चर्चा में है. नीलकंठ सिंह मुंडा जनजाति समाज से आते हैं.प्रदेश अध्यक्ष भी जनजाति समाज से आते हैं.इसलिए उनकी संभावना कम लग रही है. एक अन्य नाम अनंत ओझा का भी चल रहा है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया दिया सुझाव
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सुझाव दिया है कि बाबूलाल मरांडी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष बनाकर एडजस्ट कर दिया है.इसलिए सबसे वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह को विधायक दल का नेता बना दिया जाना चाहिए. वही सबसे सुयोग्य पात्र हैं. यह समझा जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा विधायकों की एक बैठक केंद्रीय इकाई के निर्देश पर बुलाई जाएगी और फिर विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा. भाजपा विधायक दल का नेता अगर कोई नया व्यक्ति बनता है तब फिर विधानसभा बिना विलंब किए नेता प्रतिपक्ष का उन्हें दर्जा दे देगी. फिर उसके बाद संवैधानिक पदों पर नियुक्ति की समस्या का भी समाधान हो जाएगा. चलिए देखते हैं आखिर भाजपा विधायक दल का नेता कौन बनता है. आपको भी इंतजार होगा और हम तो नजर रखे हुए हैं ही.
4+