धनबाद(DHANBAD): झरिया सह जोड़ापोखर पीएचसी के तत्कालीन ब्लॉक खाता प्रबंधक प्रमोद सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम जुलाई में भी आई थी. फिर अगस्त में भी मंगलवार को पहुंची थी. मंगलवार को सुबह 11 बजे पहुंची थी. देर तक छानबीन करती रही. प्रवर्तन निदेशालय की टीम प्रमोद सिंह के परिजनों से पूछताछ की. टीम ने सरायढेला स्थित प्रमोद सिंह के घर की मापी भी कराई. घर के लागत के मूल्यांकन के लिए दो विशेषज्ञों को भी लेकर ईडी की टीम आई थी. ईडी ने पूछताछ के लिए प्रमोद सिंह को 21 अगस्त को रांची दफ्तर में बुलाया है. धनबाद में चर्चा यह तेज रही कि ईडी की टीम के आने की आहट पर प्रमोद सिंह घर से निकल गए. पूर्व में भी ईडी ने नोटिस देकर 11 जुलाई को प्रमोद सिंह को पूछताछ के लिए रांची बुलाया था. प्रमोद सिंह ने खुद को बीमार बताया था और पूछताछ में शामिल होने में असमर्थता जताई थी. इसलिए संभवत ईडी की टीम प्रमोद सिंह की तलाश में धनबाद पहुंची थी. टीम ने प्रमोद सिंह के आलीशान घर की तलाशी ली.
4 जुलाई को भी ईडी की टीम ने की थी छापेमारी
सूत्रों के अनुसार 4 जुलाई को ईडी की टीम प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर स्थित घर सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. उसके बाद प्रमोद सिंह को रांची दफ्तर बुलाया था. प्रमोद सिंह के खिलाफ 2016 में एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. इसी मामले को हाथ में लेकर ईडी की टीम जांच कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि 21 अगस्त को भी प्रमोद सिंह अगर ईडी के दफ्तर में पेश नहीं हुए तो एजेंसी उनके खिलाफ न्यायालय से वारंट ले सकती है. बता दे कि बिहार में बालू की हेराफेरी की जांच के लिए धनबाद में पहली बार प्रवर्तन निदेशालय का प्रवेश हुआ था. धनबाद में रहकर बिहार में बालू का कारोबार करने वाले कई लोग प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आये थे. उनकी गिरफ्तारी भी हुई. यह सब कार्रवाई पटना के प्रवर्तन निदेशालय ने की थी. लेकिन रांची प्रवर्तन निदेशालय की टीम धनबाद आई तो प्रमोद सिंह के ठिकानों को खंगाला और कागजात, गाड़ी जब्त कर ले गई. प्रमोद सिंह के बारे में कहा जाता है कि पहले वह स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कर्मी थे. कोयला और बालू का कारोबार भी करते थे.
6 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का है आरोप
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का लगभग 6 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी करने का उनपर आरोप है. यह अलग बात है कि 2016 में ही यह मामला उजागर हुआ था. 2016 में निगरानी ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. इसी मामले को प्रवर्तन निदेशालय ने टेक अप किया और प्रमोद सिंह के ठिकानों तक पहुंच गई. ईडी की टीम चार जुलाई को प्रमोद सिंह के साथ-साथ सहयोगियों घर छापेमारी को पहुंची थी. जानकारी के अनुसार सराय ढेला सहयोगी नगर स्थित प्रमोद सिंह के आलीशान घर में सर्च को पहुंची ईडी की टीम ने जमीन का सेल डीड, तीन मोबाइल, प्रमोद सिंह का लैपटॉप भी जप्त कर साथ ले गई थी. जब्त सामान की सीजर लिस्ट प्रमोद सिंह को दे दी गई थी. ईडी की कार्रवाई के दौरान तीन आर्म्स लाइसेंस भी मिले थे. लाइसेंस का सत्यापन कराए जाने के बाद टीम उसे नहीं ले गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+