कौन है राहुल और मयंक जो संभालेंगे अमन का गैंग, DGP ने दे दी चेतावनी

रांची(RANCHI): अपराध के एक चैप्टर का अंत हुआ है लेकिन अभी कई पन्ने बाकी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं अमन साहू एनकाउंटर की. अमन साहू महज एक चैप्टर था, जिसका अंत हो गया. लेकिन अभी कई पन्ने उस कहानी के बाकी हैं, जो खुले आम घूमते हैं. अब सवाल है कि अमन के एनकाउंटर के बाद गैंग की कमान संभालने वाला राहुल और मयंक कौन है? आखिर कैसे गैंग को चलाएगा?
अमन साहू के जेल में रहते हुए भी मयंक सिंह के नाम से ही रंगदारी और ट्रेड कॉल कारोबारी नेताओं और अन्य लोगों को आते थे. कोई घटना होती थी तो भी मयंक सिंह के नाम से ही विज्ञप्ति जारी कर घटना की जिम्मेवारी ली जाती थी. मयंक सिंह अमन का कितना करीब है अमन के जाने के बाद इसका रूप क्या होने वाला है? बता दें कि, मयंक सिंह एक फेक नाम है. जी हां, मयंक के नाम के पीछे अपना नाम छुपा कर जो आईडी चलाता है और धमकी देता है उसका ओरिजिनल नाम सुनील मीणा है, जो अजरबैजान की जेल में बंद है. झारखंड पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अज़रबैजान एयरपोर्ट से उसकी गिरफ्तारी हुई थी. अब इसे भारत लाने की प्रक्रिया की जा रही है. मूल रूप से यह राजस्थान का रहने वाला है.
इसके अलावा राहुल हाल के दिनों में सुर्खियों में आया है. कई घटना में उसकी संलिप्तता पाई गई है. घटना को लेकर विज्ञप्ति जारी की जाती है जिसमें अब मयंक के साथ राहुल सिंह को भी टैग किया गया है. माना जाता है कि राहुल के पास घातक हथियार है. कई बार सोशल मीडिया पोस्ट पर अपने हथियार की नुमाइश भी यह करता था. अब ऐसे में अमन के एनकाउंटर के बाद ऐसी चर्चा है कि इसका गैंग और घातक हो सकता है. कई घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में यह होगा. जिसे लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है.
वहीं, इस पूरे मामले पर डीजीपी अनुराग गुप्ता का कहना है कि खून खराबा हम लोग भी नहीं चाहते हैं. लेकिन आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ती है. अमन साहू के एनकाउंटर के बाद जो नए नाम सामने आए हैं उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राहुल सिंह हो या मयंक पुलिस किसी को भी छोड़ने वाली नहीं है. झारखंड से संगठित गिरोह खत्म कर दिया जाएगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+