रांची (RANCHI): झारखंड का एक विभाग महिलाओं को सौगात देने जा रहा है. इसके लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं.इस पर सरकार के स्तर से यानी कैबिनेट की मोहर लगने बाकी है.इसका लाभ बड़ी संख्या में महिलाओं को होगा.जानिए क्या कुछ है इस योजना में.
जानिए किन महिलाओं को मिलेगा यह तोहफा
चलिए हम आपको बता रहे हैं कि जेएसएलपीएस जो ग्रामीण विकास विभाग के अधीन आता है. उसने यह प्रस्ताव तैयार किया है कि सखी मंडल की महिलाओं को साड़ी और पेटीकोट दिया जाए. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के पास यह संचिका पहुंची है. इस पर प्रत्येक महिला 500 रुपए का खर्च आएगा. हम आपको बता दे की झारखंड में सखी मंडल के तहत लगभग 32 लाख महिलाएं हैं. स्वयं सहायता समूह की इन महिलाओं को इसका लाभ मिलने जा रहा है किसी-किसी सखी मंडल में आठ या 10 महिलाएं होती है. झारखंड सरकार की इस नई योजना से सखी मंडल की लाखों महिलाओं को उसका लाभ मिलेगा. साड़ी और पेटीकोट दोनों की सम्मिलित लागत 500 रुपए से अधिक नहीं होगी.ग्रामीण विकास विभाग के पास यह प्रस्ताव जेएसएलपीएस की ओर से आया है.इस पर मंथन चल रहा है.
4+