रांची(RANCHI): एशिया की सबसे बड़ी हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी बंद होने के कगार पर है. HEC में काम करने वाले वाले कर्मियों को 20 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. वेतन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है. HEC कर्मी अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर रांची से दिल्ली तक आवाज उठा चुके है. लेकिन फिर भी HEC प्रबंधन नींद से नहीं जागी है.आखिरकार जब वित्तीय डायरेक्टर से मिलने पहुंचे तो तमाम कर्मियों पर लाठी बरसा दी गई. लाठी चार्ज के बाद कर्मियों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है.सुबह होते ही हजारों की संख्या में HEC गेट पर पहुंच कर कर्मियों ने जमकर बवाल काटा. साथ ही सड़क पर बैठ कर अपनी मांग पूरी करने को लेकर नारेबजी कर रहे हैं.
20 माह से नहीं मिला वेतन
HEC में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि 20 माह से वेतन नहीं मिला है. आखिर कैसे अपने घर को चलाए,बिजली बिल से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक छूट रही है. घर में खाने में लाले पड़े हैं. सड़क जाम कर कर्मी सड़क पर बैठ गए हैं. कर्मियों ने कहा कि मंत्रालय से लेकर विधानसभा और स्मार्ट सिटी हमारे जमीन पर है. अगर हमारी मांग पर राज्य और केंद्र सरकार कोई पहल नहीं करती तो झारखंड में विधानसभा और मंत्रालय में भी जाने से नेताओं और अधिकारियों को रोक देंगे. यह सब हमारे जमीन पर है.
बता दे कि जब देश के आन बान और शान की बात आई तब HEC के कर्मियों ने बिना वेतन मिले isro को चंद्रयान और आदित्य L1 के कई उपक्रम को बना कर दिया. लेकिन आज यह भूखे सोने को मजबूर है. इंजीनियर हो कर कोई इडली बेच रहा है तो कोई चाय. आखिर HEC की बदहाली के लिए कोई पहल क्यों नहीं की जा रही है. यह बड़ा सवाल है.
4+