होली में ससुराल आए युवक को पत्नी ने शराब पीने से किया मना तो चाकू से गोद डाला, हालत गंभीर, जानिए कहां का है मामला

टीएनपी डेस्क: होली के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. पहले से ही नशे में टुन्न ससुराल आए एक युवक को जब पत्नी ने और शराब पीने से मना किया तो उसने पत्नी पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गोद डाला. इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपने ससुराल से फरार हो गया. इधर, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.
आपको बता दें कि यह पूरी घटना चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के बलिया गांव की है.
शुक्रवार की दोपहर ससुराल में एक युवक शराब की नशे में टुन्न था. जब उसकी पत्नी ने उसे और शराब पीने से रोका तो उसने गुस्से में आकर घर में सब्जी काटनेवाले चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. आरोपी पति का नाम प्रवीण भुइयां है. वह होली मनाने अपने ससुराल आया था. शुक्रवार की दोपहर वह गांव के कुछ युवकों के साथ शराब पीककर घर लौटा. पत्नी रूबी कुमारी ने खाना के लिए पूछा, तो उसने कहा कि वह शराब पिएगा. इसपर पत्नी बोली कि पहले से अधिक पी रखी है अब नहीं. इसी बात पर वह नाराज हो गया और बकझक करने लगा. इसी दौरान घर में रखे चाकू से पत्नी पर कई हमले कर दिए. इससे पत्नी वहीं पर गिर गई. फिलहाल परिजन उसे लेकर रिम्स के लिए निकल गए हैं. इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली. महिला के पिता बलिया गांव निवासी जितेंद्र भुइयां ने बताया कि उसका दामाद शुरू से ही उसकी बेटी को तंग करता है. अगर उसकी मौत हो जाती है तो इसका जिम्मेवार उसका दामाद ही होगा.
इस मामले में इटखोरी के थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
4+