जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): 22 जनवरी के दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है. इस दिन भगवान राम अपनी जन्मभूमी पर लंबे समय बाद विराजेंगे. उसको लेकर अयोध्या सहित पूरे देश मे दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर है.वहीं जमशेदपुर में भी पूरा माहौल प्रभु राम की भक्ति में डूबा हुआ दिख रहा है.लौहनगरी जमशेदपुर में इसकी छटा देखते ही बन रही है, क्या आम क्या खास सभी रामोत्सव मनाने में लग गए है, शहर के कुम्हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने में जुटे हुए है और लोकल फ़ॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के दीये दिन रात बनाने में जुट गए है.
प्रधानमंत्री ने देश की जनता से 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया है
आपको बताये कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान होंगे, तो वही प्रधानमंत्री ने देश की जनता से उस दिन दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया है, उसी को लेकर जमशेदपुर के कुम्हार भी इसकी तैयारियों में जुट गए है, इस बार खास यह है कि मिट्टी के दीये रंग-बिरंगे है. मिट्टी के दीयों पर रंग लगाकर उस पर जय श्री राम लिखा जा रहा है, जो अपने आप मे आकर्षित कर रहा है, जय श्री राम लिखे हुए मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ गई है, जिससे कुम्हारों के चेहरों पर हंसी भी खिल उठी हैं, कुम्हार अपने पूरे परिवार के साथ मिल कर रंगीन मिट्टी के दीये बनाने में जुट गए है, और इस दीपोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.
जय श्री राम लिखे दीयों से जगमग होगा हर घर
वहीं कुम्हारों का मानना है कि जय श्री राम लिखे हुए इस दीयों से लोग अपने घरों को सजायेंगे तो भगवान श्री राम भी काफी खुश होंगे और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएंगे.जय श्री राम लिखा हुआ दीयों को लोग काफी पसंद कर रहे है और इन्ही दीयों में 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने से भगवान श्री राम सभी के घरों में पधारेंगे. शहर के लोग जोर शोर से जय श्री राम लिखे हुए दीयों की खरीदारी कर रहे हैं और अन्य लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि बड़ी संख्या शहर के में लोग की खरीदारी करें, और श्री राम के आगमन के स्वागत को लेकर जमशेदपुर के हर एक घर में मिट्टी के दिए जलायें.पूरा जमशेदपुर शहर दीया की रोशनी में जगमग होगा, और इस दिन को दीपावली की तरह लोग मनायेंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+