IIT (ISM) के छात्र जब निकले सफाई करने, जानिए कहां-कहां गए


धनबाद (DHANBAD): स्वच्छता पखवाड़ा शुरू होने के दूसरे रविवार को आज आईआईटी (आई एस एम) के छात्रों ने लहबानी , कंगाली बस्ती में स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही मल्हार बस्ती में वृक्षारोपण भी किया गया. इस अभियान में दो गांव की सड़कों की सघन सफाई की गई. यह अभियान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ. शिक्षा मंत्रालय की देखरेख में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा पहली सितंबर को शुरू किया गया है.
IIT (ISM) में गणित के एसोसिएट प्रोफेसर व सेंटर ऑफ सोशल मिशन (CSM) के प्रमुख संजीव आनंद साहू ने कहा कि पहली सितंबर को पखवाडा की लंबी ड्राइव शुरू की गई , जिसके तहत सैनिटरी पैड दान शुरू हुआ. छात्रावासों के साथ-साथ अन्य स्थानों जैसे मुख्य कैंटीन, केंद्रीय पुस्तकालय और अमूल पार्लर आदि छात्रावासों के साथ-साथ गोद लिए गए गाँव में स्वच्छता और स्वच्छता अभियान सप्ताहांत पर 3-4 सितंबर और 10 और 11 सितंबर को अभियान चलाया गया.
4+