धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के लोग फाइन दे देते हैं, फिर भी नहीं सुधरते. धनबाद में प्रतिदिन दावे के मुताबिक डेढ़ से दो लाख रुपए का चालान कट रहा है. यह चालान रॉन्ग पार्किंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के आरोप में कट रहा है. फिर भी धनबाद के लोग ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते. धनबाद में सबसे गंदा ट्रैफिक है. यहां ट्रैफिक नियम का पालन करने वाले लोगों की भारी कमी है. सड़क पर गाड़ियां बेतरतीब ढंग से चलती है. लोग जहां-तहा गाड़ी खड़ी कर देते है. सड़क के आधे हिस्से में गाड़ी खड़ी कर बाजार को चले जाते है.
नतीजा होता है कि सड़क जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. रविवार को धनबाद के सिटी सेंटर में चेकिंग अभियान चलाया गया. दोपहर तक लगभग 40 से 50 गाड़ियों का चालान काटा गया. वैसे चेकिंग में लगे अधिकारियों का दावा है कि यह अभियान लगातार चल रहा है. पिछले डेढ़ महीना से रोज अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी इसका नेतृत्व कर रहे है. धनबाद में वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन सड़क वही के वही है. बरसात में सड़कों का हाल भी बुरा है. धनबाद के लोग लंबे अरसे से फ्लाईओवर की मांग कर रहे हैं, लेकिन फ्लाईओवर मिलता नहीं है. सड़क पर ट्रैफिक नियम का पालन नहीं होता. रात को विशेष कर तरह-तरह की लाइट लगा कर लोग गाड़ियां चलाते है.
प्रेशर हॉर्न लगाकर भी गाड़ियां चलाई जाती है. रात के अंधेरे में सड़क पर गाड़ी चलाना हिमालय पर चढ़ने के समान हो जाता है. नए-नए लड़के, नए-नए ढंग के वाहनों में हॉर्न लगाकर चलते है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, लहरिया कट बाइक भी सड़कों पर दौड़ती है. जिसका नतीजा होता है की दुर्घटनाएं होती है. संतोष की बात है कि ट्रैफिक पुलिस फिलहाल सजग और चौकस है. वैसे ,ट्रैफिक पुलिस का दावा है कि ट्रैफिक में काफी सुधार हुआ है. सड़क पर दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट पहन कर चल रहे है. अगर 20 गाड़ियों की चेकिंग की जाती है तो कम से कम 18 गाड़ियों के पेपर दुरुस्त पाए जा रहे है. देखना है कि ट्रैफिक पुलिस के प्रयास का असर धनबाद के लोगों पर कितना होता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+