टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में व्हाट्सएप (Whatsapp) डाउन हो गया है. इसके वजग से कोरड़ों यूजर्स को मेसेज भेजने में काफी परेशानी हो रही है. लोग इसका मजाक भी उड़ाना शुरू कर दिए है. ट्वीटर में मीम्स की बाढ़ आ गई है. बता दें कि इसका असर झारखंड के सभी जिलों में देखा जा रहा है. करीब 12:30 बजे से ही झारखंड में व्हाट्सएप पर मेसेज करने में परेशानी हो रही है. हालांकि, ये कब ठीक होगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
लगभग एक घंटे से WhatsApp का सर्वर है डाउन
बता दें कि WhatsApp का सर्वर आज यानी 25 अक्टूबर को करीब 12:30 बजे अचानक से डाउन हो गया. खबर लिखे जाने तक Whatsapp डाउन ही था. इसी वजह से लोग ना तो किसी को मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही मैसेज आ रहा है. वहीं, लोग Whatsapp को सिस्टम पर भी लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं.
Meta का बयान जारी
WhatsApp के सर्वर डाउन होने के बाद Meta ने अपना जारी किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी इसे जल्द-जल्द से ठीक कर लिया जायेगा. फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है.
दुसरे देशों में भी आ रही समस्या
बता दें कि भारत के अलावा भी कई देशों में WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया है. ये कब तक ठीक होगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
4+