रांची(RANCHI): राजधानी रांची के बरियातू इलाके में एक कब्र की चर्चा से इलाके में दहशत का माहौल है. एका एक देर शाम के बाद कब्र दिखने लगी. जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोग डर गए. जल्दी इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस भी मामले की जानकारी मिलने के बाद पहुंची तो देखा की एक कब्र है. लेकिन पुलिस अब खुद खोज में जुटी है. कब्र किसकी है और इस तरह से सड़क पर क्यों दफन किया गया गया है.
दरअसल पूरा मामला बरियातू थाना क्षेत्र के रानी बगान के निर्मला इनक्लेव के पास का है.मंगलवार को अचानक देर शाम 40-50 लोग पहुंचे और गड्ढा कोड़ कर उसमें शव दफन कर दिया. इसके बाद सभी वहाँ से निकल गए. जब इस लोगों ने देखा की एक कब्र बनी हुई है. इसके बाद मामले की जानकारी ली. अपार्टमेंट में लगा CCTV को देखा. कैसे शव को दफन किया गया है. हालांकि कैमरे में किसी का चेहरा नहीं दिखा है.
अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि शव दफन कर कुछ लोग निकल गए है. उन्होंने बताया कि 40 साल पहले के इस जगह पर मसाना था. लेकिन लंबे समय से कोई शव दफन नहीं किया गया था. अचानक इस तरह से कब्र कोड़ कर दफन किया गया है. इस मामले की लिखित शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक के पास किया है. कब्र होने की वजह से लोग डर के साए में है. घर से निकलने में डर लग रहा है. पूरे मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दिया है.
पुलिस मौके पर पहुँच कर आस पास के लोगों से पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाने में लगी है. आखिर शव किसका यह भी जानने की कोशिश कर रही है. फिलहाल अब तक कब्र बीच रास्ते में है. आगे पुलिस क्या करती है यह देखने वाली बात होगी.
4+