हर घर तिरंगा अभियान के लिए भाजपा ने क्या दिए हैं अपने लोगों को निर्देश, क्या है इसके पीछे सोच


रांची(RANCHI): हर घर तिरंगा अभियान वैसे तो भारत सरकार का है. पूरे देश के लिए यह कार्यक्रम रूपांकित किया गया है. 13 से लेकर 15 अगस्त तक के सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा. पूरे देश में इसको लेकर तैयारी हो रही है. झारखंड में पूरे उत्साह के साथ इसमें शामिल होने जा रहा है. लेकिन भाजपा के लिए यह एक बड़ा महोत्सव जैसा है. इसकी सफलता के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता झारखंड समेत पूरे देश में लगे हुए हैं. रही बात तिरंगा झंडा सभी के घरों में लगाने की तो इसके लिए पार्टी के सांसद विधायक और प्रमुख पार्टी नेता दो जगह से झंडा खरीद रहे हैं. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. इसकी मांग बढ़ती ही जा रही है.
भाजपा के सांसद और विधायक एक तो पार्टी से भी प्रति झंडा ₹25 में झंडा खरीद रहे हैं वहीं डाकघरों से भी झंडा खरीदा जा रहा है.भारत सरकार ने डाकघरों में भी तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया है.पार्टी की यह सोच है कि झंडा की बिक्री से पार्टी फंड में भी कुछ पैसा आ जाए, वहीं भारत सरकार के विभाग डाक घर में भी आमदनी बढ़े. देश के कई हिस्सों में झंडा निर्माण का काम चल रहा है.रांची में भी अहमदावाद दिल्ली से झंडे मंगाए जा रहे हैं. इसके अलावा जेएसएलपीएस की पांड्रा स्थित इकाई में भी राष्ट्रीय ध्वज दीदियों के द्वारा बनाए जा रहे हैं.यह ग्रामीण विकास की प्रोडक्शन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है.
रांची के सांसद संजय सेठ अभी तक लगभग अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न मंडलों को 50,000 से अधिक झंडा उपलब्ध करा दिए हैं. इसके अलावा और भी मंगाए जा रहे हैं. विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि वह भी अपने विधानसभा क्षेत्र में 10,000 झंडा वितरित कर रहे हैं. आधा पार्टी कार्यालय से और आधा डाकघर से खरीदा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी पार्टी के अलावे डाकघर से झंडे खरीदे हैं. इस प्रकार भाजपा ने इस अभियान के माध्यम से सराहनीय काम करने का प्रयास किया है. वैसे यह आह्वान है कि लोग अपने पैसे से तिरंगा खरीद कर घरों में लगाएं ,लेकिन जिनके पास पैसे नहीं हैं तो उन्हें सहयोग के तौर पर झंडा निशुल्क दिया जाए.
4+