धनबाद(DHANBAD):झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है. हालाकि उसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू ने हमारे नेता राहुल गांधी को धमकी देते हुए अशोभनीय टिप्पणी की थी. इसके खिलाफ जमशेदपुर में कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित था. जिसमें मैं भी उपस्थित हुआ था. इसके बाद कुछ अ सामाजिक तत्वों एवं राजनीतिक विरोधियों ने मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गलत ढंग से प्रसारित कर गलत धार्मिक एंगल दिया गया.
जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है. सिख समुदाय के प्रति हमेशा मेरी निष्ठा और लगाव रहा है. जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं. फिर भी यदि इससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. दरअसल केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू के कथन पर कांग्रेस में उबाल है. मंगलवार को पूरे देश में इसके खिलाफ कांग्रेस सड़क पर थी. जमशेदपुर में भी कार्यक्रम आयोजित था.
जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता मौजूद थे. पगड़ी धारी केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू की पगड़ी पर मंत्री बन्ना गुप्ता का पैर रखने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद बन्ना गुप्ता ने माफी मांग ली है, लेकिन भाजपा इसको सिखों का अपमान बता रही है ,तो कांग्रेस मंत्री के पक्ष में खड़ी दिख रही है. पता चला है कि मंत्री बन्ना गुप्ता ने फोन कर भी इस मामले में माफी मांग ली है. लेकिन इसको लेकर जमशेदपुर की राजनीति गरमा गई है.
4+