रांची(RANCHI ): रांची पुलिस पर एक बड़ा आरोप लगा है. आरोप यह है कि उसने एक महिला को प्रताड़ित किया.उस पर अलग से मिलने का दबाव बनाया गया. नहीं तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई.महिला इस कदर परेशान हो गई कि उसने आत्महत्या करने की योजना बना ली.
जानिए क्या किया महिला ने
यह मामला रांची शहर के सुखदेव नगर थाना का है. यहां के थाना प्रभारी रंजीत ओझा पर यह गंभीर आरोप लगा है. आरोप लगाने वाली महिला वकील है. महिला पेशे से वकील है. थाना प्रभारी रंजीत ओझा पर यह आरोप है कि वह महिला को लगातार फोन करता था. अकेले में उससे मिलने का दबाव बनाता था. ऐसा नहीं करने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देता था.
क्या कदम उठाया महिला अधिवक्ता न
थाना प्रभारी रंजीत ओझा की कथित प्रताड़ना की वजह से महिला अधिवक्ता ने सुसाइड करने का प्रयास किया. महिला ने नींद की गोली खा ली जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी स्थिति चिंताजनक बताई गई है.इधर घर में मिले सुसाइड नोट पर साफ तौर पर लिखा है कि सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने इसे किस प्रकार से परेशान किया है.इसकी शिकायत रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक से की गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
4+