चादरपोशी के बाद धनबाद पुलिस ने क्या दुआ की, आप भी जानिए


धनबाद(DHANBAD) : धनबाद जिला पुलिस हर साल स्टेशन रोड स्थित मजार पर चादरपोशी करती है. दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए रविवार को धनबाद पुलिस लाइन से जुलूस की शक्ल में पुलिसकर्मी और अधिकारी स्टेशन रोड के मजार तक गए और चादरपोशी की. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि जिले के अमन-चैन के लिए यह चादरपोशी की जाती है. बहुत पहले से यह परंपरा चली आ रही है, उसी परंपरा के अनुसार आज भी चादर पोशी की जा रही है.
पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, मांगी गई दुआ
पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रक्षेत्रीय मंत्री रितेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्षो से चादर चढ़ाने की परंपरा है. जिले में शांति कायम रहे, साथ ही पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे, चादरपोशी के बाद यही दुआ मांगी गई. स्टेशन रोड स्थित मजार पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उर्स का आयोजन किया गया है, जिसमे जिले के कई क्षेत्रो से लोग चादर चढ़ाने आते है.
4+