धनबाद की धरती से सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र को क्या कह ललकारा, पढ़िए विस्तार से

धनबाद(DHANBAD): झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को धनबाद में अपना स्थापना दिवस मनाया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य नेता मौजूद थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने धनबाद की धरती से केंद्र सरकार को ललकार दी. कहा कि केंद्रीय बजट में झारखंड को कुछ नहीं दिया गया. जहां चुनाव है ,उस राज्य को राशि दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि बकाया 136 लाख करोड़ रूपया तो वह लेकर ही रहेंगे. चाहे उसके लिए उन्हें जहां भी जाना पड़े. विधायक कल्पना सोरेन ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. कहा कि किस तरह से ईडी को लगाकर हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया, यह सबके सामने है.
सीएम ने कहा कि उनके पहले की सरकारों ने झारखंड को इतनी गलत दिशा दी कि खनिज सम्पदा के बावजूद प्रदेश गरीब से गरीब होता गया. उन्होंने कोरोना काल की भी चर्चा की. कहा कि कोरोना ने हमारे दो साथियो की जान ले ली. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना की भी चर्चा की. कहा कि इस योजना की पूरे देश में चर्चा है. चुनाव वाले प्रदेशो में इस योजना की कॉपी की जा रही है. कहा कि हमलोग झारखंडी है, अधिकार छीनने जानते है. इधर, मंगलवार को झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का उत्साह धनबाद की सड़कों पर दिखा.
झामुमो के नेताओं ने शहर के प्राय सभी होर्डिंग बुक कर ली थी . धनबाद सिटी सेंटर से लेकर बरवाअड्डा तक की सड़क के दोनों तरफ की होर्डिंग के अलावे लुबी सर्कुलर रोड की होर्डिंग झामुमो के नेताओं के लिए समर्पित था . झारखंड मुक्ति मोर्चा 4 फरवरी को धनबाद में स्थापना दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी किये हुए था . हेमंत सोरेन तथा विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन के धनबाद आगमन पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री को बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री के वापस रांची प्रस्थान करने से पहले बरवाअड्डा हवाई अड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
4+