Rotary club धनबाद सेंट्रल के चेंज ओवर कार्यक्रम में क्या कहा डीसी ने, आप भी जानिए


धनबाद(DHANBAD): Rotary club धनबाद सेंट्रल का रविवार को चेंज ओवर समारोह आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में नए सदस्य के रूप में धनबाद के उपायुक्त संदीप कुमार शामिल हुए. साथ ही नई कमेटी का भार रोटेरियन अमरेश सिंह को सौंपा गया. नई पूरी टीम को उपायुक्त ने शपथ दिलाई. उपायुक्त ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी पहुंचाना रोटेरियन की पहचान है. बुजुर्गों के लिए रामाश्रम क्लब अच्छी परियोजना है. सबसे विशेष बात यह है कि इस क्लब का खर्च सदस्य खुद उठाते हैं. इसके अलावा भी रोटरी क्लब के अन्य प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
सबकी जिंदगी को सरल बनाना रोटरी का उद्देश्य
कार्यक्रम में मौजूद अनु नारंग ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य होता है, सबकी जिंदगी को सरल बनाना. कुछ लोगों में जो भी कमजोरी है, उसे दूर कर उनकी अच्छाइयों को सामने लाना और उन्हें आगे बढ़ाना. यही काम रोटेरियन करते हैं. हालांकि बड़े प्रोजेक्टों के लिए क्लब को विदेशों से सहायता भी मिलती है. नव चयनित अध्यक्ष अमरेश सिंह ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है.
खुद के खर्च से बुजुर्गो की सेवा से बड़ा कोई काम नहीं
मुझे नया दायित्व दिया गया है, हालांकि हम लोग पहले से ही काम कर रहे हैं. रामाश्रम प्रोजेक्ट उन लोगों का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें बुजुर्गों को रखकर खाना-पीना और दवा की सुविधा निशुल्क दी जाती है. मौके पर मौजूद उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि रोटरी के चेंजओवर कार्यक्रम में नए और पुराने सभी को मेरी शुभकामनाएं हैं. यह जानकर खुशी हुई कि रोटेरियन अच्छे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है. बुजुर्गों की सेवा कर रहे हैं, सबसे खास बात यह है कि रोटेरियन खुद के खर्चे पर बुजुर्गों की सेवा -सुश्रुषा करते है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश
4+