टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में लगातार भाकपा माओवादी द्वारा पोस्टर बैनर लगाया जा रहा है. ताजा मामला चाईबासा के किरीबुरू थाना से सामने आया है. जहां माओवादियों द्वारा पोस्टरबारी कर चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी गई है. फिलहाल किरीबुरू थाना की पुलिस इलाके में लगे सभी पोस्टरों को हटा ली है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब कुछ लोग किरूबुरू-बड़ाजामदा मार्ग पर आवागमन कर रहे थे. तभी लोगों की नजर नक्सलियों द्वारा लगाये गये पोस्टरों पर पड़ी. जिसमें चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी गई थी. हालांकि समय रहते ही पुलिस ने तुरंत इलाके में लगे पोस्टर को हटा दिया. ताकी लोगों में दहशत ना फैले.
माओवादी इलाके में दहश्त फैलाने का कर रहे काम
वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि सारंडा के जंगल में छिपे माओवादी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर इलाके में पोस्टर बाजी कर दहशत फैलाने का काम कर रहे है. हालांकि पुलिस चुनाव को देखते हुए पूरी चौकस व सतर्क है. साथ ही लगातार नक्सलियों के हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है, पुलिस उनकी किसी भी मंशा व कोशिश को विफल करने में जुटी हुई है.
हाल ही में मनोहरपुर में माओवादियों ने चिपकाया था पोस्टर
अभी हाल ही में माओवादी ने पश्चिम सिंहभूम मनोहरपुर थाना क्षेत्र में पोस्टर चिपका कर नक्सल विरोध अभियान को बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव का लोगों से बहिष्कार करने के साथ ही पोस्टर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में बात लिखी गई थी.
4+