पश्चिम बंगाल के सीएम का बयान हास्यास्पद : मंत्री अन्नपूर्णा


दुमका (DUMKA) : दुमका पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने परिषदन प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने एक तरफ जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. वहीं झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास का काम ठप्प है. लॉ और ऑर्डर की स्थिति काफी दयनीय है. आए दिन घटनाएं घट रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार अपने और अपनों के लिए काम कर रही है। राज्यहित में कोई काम नहीं हो रहा है.
दुर्गापुर गैंगरेप की घटना दुखद, पश्चिम बंगाल के सीएम का बयान हास्यास्पद
वहीं पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना को दुखद करार देते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान को हास्यास्पद बताया. जिसमें ममता बनर्जी ने कहा है कि छात्राओं को रात में बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस तरह की घटना लगातार घट रही है. पहले कोलकाता और अब दुर्गापुर में मेडिकल की छात्रा गैंगरेप की शिकार हुई. ऐसा लगता है कि अपराधी बेखौफ है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री खुद महिला हो वहां की लड़कियां असुरक्षित है. लगातार गैंगरेप की घटनाएं घट रही है. ऐसा लगता है कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर मंत्री ने कहा कि वहां एनडीए प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी. एनडीए के कार्य से जनता काफी खुश है.
4+