शाबाश -गिरिडीह के स्कूली बच्चे! पढ़िए क्यों कह दिया है कि शराब पीकर गांव में घुसना मना है 

सरकार भी नशा मुक्ति अभियान चला रही है.  लोगों को नशे की लत से दूर रहने को प्रोत्साहित कर रही है.  कायदे -कानून भी बनाए जा रहे है.  स्कूल के अगल-बगल नशे की  सामग्री की  बिक्री पर पाबंदी का नियम बनाया गया है.  इधर, गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड के सोनवाद गांव के स्कूली बच्चों ने महुआ शराब के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा है.

शाबाश -गिरिडीह के स्कूली बच्चे! पढ़िए क्यों कह दिया है कि शराब पीकर गांव में घुसना मना है