रांची(RANCHI): एक मार्च से राजधानी रांची में जी-20 (G-20) देशों का समिट आयोजित है. इस मौके पर 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंच रहे हैं. राज्य सरकार की कोशिश इन विदेशी मेहमानों के दिल में झारखंड की एक खूबसूरत तस्वीर पेश करने की है, इस लम्हे को यादगार बनाने की है और इसकी कोशिश हर तरफ दिख भी रही है, तैयारियां पूरी जोरों पर हैं. पूरे शहर को सजाया जा रहा है, साफ-सफाई की जा रही है, सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक चौबंद है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए पूरा पुलिस महकमा कमर कस कर खड़ा है.
इन सब से अलग हटकर एक दूसरे मोर्चे पर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी हुई है
इसके साथ ही राज्य सरकार एक दूसरे मोर्चे पर भी कुछ अलग तैयारी करती दिख रही है, वह मोर्चा है इन डेलीगेट्सों को झारखंड की पारंपरिक और देसी खाना परोसने की. उनके दिलों में झारखंड की पारंपरिक और साफ-सुधऱी तस्वीर पेश करने की, यह जताने की झारखंड की पहचान यहां की जनजातियों की संस्कृति और सभ्यता को लेकर भी है. इस जनजातीय समाज की वेश-भूषा और खान-पान का भी एक अपना अंदाज है.
झारखंड की परंपरागत मडुआ की रोटी और साग से विदेशी मेहमानों का स्वागत
बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की योजना इन डेलीगेट्सों को झारखंड की परंपरागत मडुआ की रोटी और साग परोसने की है. साथ ही उन्हें झारखंड की दूसरी पंरपरागत व्यंजनों का भी रसास्वादन करवाया जायेगा. इसके साथ ही झारखंड की कई पारंपरिक वस्तुएं उन्हे उपहार स्वरूप भेंट करने की योजना है. इसकी जिम्मेवारी झारक्राफ्ट को सौंपी गई है. झारक्राफ्ट उनके लिए 140 पीस बुकमार्क डायरी, 100 सिल्क के बने पारंपरिक जैकेट, लगभग 200 पीस ट्रेडिशनल डोकरा देने की तैयारी कर रही है.
तीन पालियों में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति
यहां बता दें कि दो मार्च से तीन मार्च कर राजधानी रांची के होटल ब्लू रेडिशन जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. प्रतिनिधियों के खाने-पीने के लिए खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ की जांच के लिए तीन पालियों में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
4+