लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा शहरी क्षेत्र में अपराधियों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने गुरुवार अहले सुबह रिटायर्ड आर्मी मैन महेंद्र चौधरी के घर पर हाथ साफ किया. नकाबपोश अपराधी घर में दाखिल हुए और 15 लाख के गहना और पांच लाख रुपए नगदी की चोरी कर फरार हो गए. घटना के समय घर पर ताला लगा था. सदर पुलिस मामले की जांच में जुट हई हैं.
क्या है मामला
बता दें कि रिटायर्ड आर्मी मैन महेंद्र चौधरी के घर उनके बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी. ऐसे में उनके घर पर गहने और नगद दोनों ही थे. मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित महेंद्र चौधरी ने बताया कि वह 11 अगस्त को ही अपने घर में ताला लगाकर रक्षा बंधन के लिए अपनी बहन और बेटी के घर रांची गए हुए थे. जिसके बाद 17 अगस्त को जब ये अपने घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा. परिवार वालों ने जब अपने-अपने कमरों को देखा तो सभी के होश उड़ गए. बेटे के शादी के लिए रखे गहने, नगद राशि की चोरी चोरों ने बड़े आराम से की. इतना ही नहीं लोगों को देने के लिए लिफाफ में रखे पैसों की भी चोरी कर ली गई. चोरों ने हर घर और हर जगह को खंगालते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही वह जांच में जुट गई है. पुलिस फिलहाल घर के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगाला रही है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+