टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड का मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है. यही वजह है कि कभी तेज धूप निकल रही है कभी बारिश हो रही है तो कभी आसमान में बादल छाए रह रहे हैं. वही मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि आज झारखंड का अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे.वहीं कहीं छिटपुट बारिश भी होगी.इसके साथ ही कुछ जिलों में कड़ी धूप भी निकलेगी.
4 अक्टूबर से राजधानी रांची का भी मौसम का मिजाज बदलेगा
वही 4 अक्टूबर से राजधानी रांची का भी मौसम का मिजाज बदलेगा और वहां 4 अक्टूबर से आसमान में बादल दिखेगा तो वहीं छिटपुट बारिश भी होगी जिसका असर 6 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा.
पढ़े पिछले 24 घंटे में कैसा था राज्य का मौसम का हाल
वही पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाये तो सबसे अधिक बारिश देवघर के सिकाटिया में सबसे 9.2 मिमी बारिश हुई है.वही बात कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला जिले और जमशेदपुर की करे तो यहां कड़क तेज धूप निकली थी. जिसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा.वही सरायकेला का पारा सबसे ज्यादा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.वही आज यानि बुधवार के मौसम की बात की जाए तो सरायकेला में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं वही हवा भी चल रही है जिससे मौसम सुहाना है.
4+