टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के अधिक राज्यों में ठंड की एंट्री हो चुकी है लोगों को अब सिहरन का एहसास हो रहा है.लोग अब धीरे-धीरे कंबल और स्वेटर निकाल रहे हैं. वही 15 से 17 नवंबर के बीच फिर से मौसम में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो कई राज्यों में 15 और 17 नवंबर के बीच भारी बारिश हो सकती ह
आनेवाले दिनों में झारखंड में बढ़ेगी ठंड
वहीं झारखंड के मौसम की बात करें, तो अभी फिलहाल तीन चार दिनों तक मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया स्थानीय मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा, आनेवाले वाले तीन-चार दिन तक राज्य का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास एहसास होगा.
पढ़ें आज के मौसम का हाल
वहीं मौसम विभाग की माने तो आज यानी शुक्रवार को राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से दोपहर में ठंडी हवा चलेगी, जिससे ठंड बढ़ेगी.वहीं धूप निकलने की वजह से दोपहर के समय मौसम साफ हो जायेगा.आने वाले दिनों में लोगों को अब थोड़ी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ठंड पड़ेगी जिससे लोगों को बचने की जरूरत है.
4+