टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार के दिन पूरे राज्य में बारिश की संभावना नहीं जताई गई थी लेकिन फिर भी पिछले 24 घंटे में झारखंड के कुछ जिलों में हल्की बारिश तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई. वही सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो गढ़वा जिले में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान राजधानी रांची में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक वर्षा की बात की जाए तो साहिबगंज में 70 मिली मीटर वर्षा हुई. वही मौसम विभाग की ओर से आज भी राज्य में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है जिसे मौसम में नरमी देखी जाएगी.
आज इन जिलों में होगी हल्की बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आज कुछ जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं राज्य के अधिकतर जिलों में आज मौसम शुष्क और ड्राई ही बना रहेगा. जहां हीट वेव भी चलने की भी संभावना है. वही हीट वेव को लेकर कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया.
हीटवेव को लेकर इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी
वही आज यानी शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आजतीन जिलों को खासकर हीट वेव से अलर्ट रहने की जरूरत है उन जिलों में गिरिडीह, पलामू और गढ़वा शामिल है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उन जिलों में जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल है. इन जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है, इसको लेकर भी मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर लोगों को वज्रपात के समय घर से बाहर निकलने से मना किया गया. वहीं पेड़ के नीचे शरल लेने और खंबे के नीचे छुपाने से भी मना किया गया है.
पढ़ें झारखंड के जिलों का संभावित तापमान
वहीं आज झारखंड के जिलों के संभावित तापमान की बात की जाए तो आज गिरिडीह, पाकुड़ धनबाद और साहिबगंज में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. वही पलामू, लोहरदगा, लातेहार, चतरा गढ़वा और कोडरमा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तो वह न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.वहीं खूंटी,हजारीबाग, गुमला, रांची, बोकारो और रामगढ़ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.वहीं पूर्वी सिंहभूमि और पश्चिम सिंहभूम के साथ सरायकेला में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तो वह न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
4+