टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 2 दिनों से मानसून सुस्त पड़ चुका है यहीं वजह है कि रविवार के दिन राजधानी रांची के साथ कई जिलों में हल्की बारिश देखी गई. वही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आनेवाले अगले 4 दिन तक राज्य में हल्की बारिश देखी जाएगी.चार दिनों के दौरान राजधानी रांची में आसमान में बादल छाये रहेंगे वहीं हल्की बारिश होगी. अन्य जिलों का भी यही हाल रहेगा.
आज झारखंड में हल्की बारिश देखी जा सकती है
मौसम विभाग की माने तो आज यानि सोमवार के दिन झारखंड के कई जिले में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.वही अगले दो दिनों तक तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.लेकिन इस दौरान लोगों को वज्रपात से सावधान रहने की जरूरत है.
वज्रपात से लोगों को सावधान रहने की जरुरत
आज झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होगी जिसको लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि आज वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को ख़ास तौर पर बारिश के दौरान पेड़ या खुले जगह पर छुपने से मना किया है और हो सके तो बारिश के समय घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है.खास कर खेत में काम करनेवाले किसानों को आईएमडी ने अलर्ट किया है कि खेत में काम करने के दौरान अगर बारिश होती है तो आप खेत में ना रहें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
4+