टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के कई राज्यों में ठंडी धीरे धीरे अपना असर दिखाना शुरु कर रही है.वहीं बात बिहार और झारखंड की करें, तो यहां भी लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी में इजाफा देखने को मिल रहा है.वहीं बात झारखंड की करें, तो यहां सर्दी के दस्तक के साथ ही अब इसमे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम
वहीं आज यानि बुधवार के मौसम की बात करें, तो आज 27 नवंबर की सुबह घना कोहरा देखने देखने को मिला, तो वहीं दिन भर मौसम शुष्क बना रहेगा.वहीं दोपहर के समय कुछ जिलों में हल्की धूप तो कुछ जिलों में आसमान में आंशिक बादल छाये रह सकते है.वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज से आनेवाले 2 दिसंबर तक झारखंड का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.आईएमडी की माने तो राजधानी रांची समेत इसके आस पास के इलाकों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा, तो वहीं दोपहर के समय आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेगा.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची, समेत राज्य के अधिकांश जिलों की बात की जाए तो मौसम सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं सबसे कम तापमान गढ़वा का 10.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जिससे यहां के लोगों को शाम और रात के समय काफी ठंड का एहसास हुआ.
4+