टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बारिश को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार देश की राजधानी दिल्ली समेत यूपी हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार राजस्थान के साथ देश के कई राज्यों में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होगी. इसके साथ ही झारखंड तेलंगाना हिमाचल प्रदेश के साथ कई राज्यों में अगले 3 दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
झारखंड में मानसून कमजोर पड़ चूका है
वहीं झारखंड के मौसम की बात करें तो झारखंड में पिछले 3 दिनों से मानसून काफी कमजोर दिख रहा है.जिसकी वजह से यहां हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची के मौसम की बात की जाए तो दिन भर यहां बादल छाए हुए दिखे, वही दोपहर के समय यहां चार मिली मीटर बारिश भी देखी गई. आईएमडी ने संभावना जताई है कि आनेवाले अगले पांच दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सा में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
अगले 5 दिनों तक राजधानी रांची में बादल छाए हुए दिखेंगे
मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक राजधानी रांची में बादल छाए हुए दिखेंगे. वही हल्की फुल्की बारिश भी होगी वही अन्य जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा और गरज के साथ बारिश की संभावना इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
संथाल कोलांचल इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी
आईएएमडी की माने तो संथाल परगना के दुमका,जामताड़ा, गोड्डा,साहिबगंज पाकुड़ के साथ कोयलांचल के धनबाद बोकारो और गिरिडीह में वज्रपात की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहाँ के लोगों को खास तौर पर सावधान रहने की चेतावनी दी गई है तो वहीं किसानों को इस समय खेत में ना जाने की सलाह दी गई है.
4+