टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है. इसके पीछे की वजह लगातार न्यूनतम तापमान में आ रही गिरावट है.जिसकी वजह से राज्य में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर के पहले सप्ताह में लोगों को जबरदस्त ठंड महसूस होगी.जिससे लोगों को बचने की जरुरत है.
पढ़ें आज कैसा रहेगा राज्य का मौसम
वहीं आज मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो आज राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. वही सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं दोपहर में अच्छी खासी धूप खिलेगी, लेकिन इस दौरान हवा भी चलने की संभावना है, यानि धूप और ठंडी हवा का कॉम्बिनेशन से मौसम सुहावना रहेगा, और लोगों को राहत देनेवाला होगा, लेकिन शाम होते होते न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जायेगी, और रात को जबरदस्त ठंड का एहसास लोगों को होगा.
आनेवाले तीन चार दिनों में और गिरेगा झारखंड का न्यूनतम तापमान
वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. जिसकी वजह से लोगों को जबरदस्त ठंड का एहसास हुआ. वही मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आनेवाले तीन चार दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी जायेगी.जिससे ठंड बढ़ेगी.
4+