टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार तीन दिनों से हुई बारिश के बाद गर्मी ने फिर से अपना कहर बरपापाना शुरू कर दिया है.अब फिर बारिश के बाद हो रही तेज धूप की वजह से लगातार झारखंड का पारा चढ़ता जा रहा है और लोगों को गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड की मौसम की बात की जाए तो झारखंड के कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश देखी गई वहीं अधिकांश जिलों में कड़ी धूप खिली रही.जिसकी वजह से फिर से गर्मी से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ.
आज भी झारखंड में बारिश की संभावना
शुक्रवार को सबसे अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सरायकेला खरसावां जिले में 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 18. 7 डिग्री दर्ज किया गया.वही मौसम विभाग की भी ओर से रविवार यानी 12 मई से फिर से झारखंड में गर्मी की संभावना जताई गई है यानी फिर से लोगों को हीट वेव और गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.
वज्रपात और बारिश को लेकर आईएमडी का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उड़ीसा के तट पर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा जा रहा है, जिसका असर आज भी प्रदेश में देखा जाएगा यानी आज भी झारखंड के कुछ जिलों में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है.वही बारिश और वज्रपात को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.तेज हवाओं के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी भी दी गई है.
इन जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश
जिन जिलों में मौसम विभाग की ओर से वज्रपात और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया उन जिलों में धनबाद, जामताड़ा, गोड्डा,पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला खरसावां, देवघर, दुमका और पाकुड़ शामिल है. इन जिलों में आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका है जिसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
पढें कैसा रहेगा लौहनगरी जमशेदपुर का मौसम
वही लौहनगरी जमशेदपुर के मौसम की बात की जाए तो जमशेदपुर में शुक्रवार के दिन मौसम का हाल मिला-जुला ही रहा या नहीं दोपहर के समय गर्मी पड़ी तो वही रात के समय मौसम ठंडा कूल कूल हो गया,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली.वहीं शनिवार की सुबह से ही जमशेदपुर में कड़ी धूप खिली हुई है जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आज यहां गर्मी कैसी रहेगी
4+