टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में गर्मी इन दोनों लोगों को सताने के मूड में है. रोजाना गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है, वही कड़क धूप लोगों को खूब सता रही है. कड़क धूप की वजह से लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है. झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो राजधानी रांची समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. खासकर लोगों को दोपहर के समय काफी परेशानी हुई. वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना जताई गई . वहीं हीट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज जबरदस्त हीट वेव चलने की संभावना है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आज जबरदस्त हीट वेव चलने की संभावना है. इसलिए मौमस विभाग ने लोगों को दोपहर के समय भूलकर भी घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त चेतावनी दी है. खास कर बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचने की जरुरत है. दोपहर के 12 बजे से 2 बजे के बीच में आपको सूर्य की किरणों से सीधे संपर्क में नहीं आना है.
दोपहर 12 से 2 के बीच भूलकर भी ना निकले बाहर
हीटवेव से बचने के लिए जितना हो सके आपको अपने को हाईड्रेट रखने की जरुरत है, आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होना चाहिए, इसके लिए थोड़ी देर पर आपको ग्लूकोज पानी या सादा पानी पीते रहने की जरुरत है, बिना काम आपको घर से बाहर निकलने से बचना है.यदि आपको बहुत जरुरी काम है, तो कुछ खाकर पानी पीकर ही घर से बाहर निकले, और सिर को कपड़ा से जरुर कवर कर लें ताकि धूप ना लगे.
आज राज्य में चलेगा भयानक हीटबेव
आज झारखंड के मौसम की बात की जाए तो आज कहीं भी किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आज पूरी तरह से राज्य का मौसम शुष्क और ड्राई रहेगा. वहीं मौसम विभाग की ओर से हीट वेव को लेकर खास चेतावनी लोगों को दी गई है और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हीट वेव को लेकर सबसे ज्यादा जिन जिलों को बचने की जरुरत है, उसमे पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम के साथ गुमला, गुड्डा, साहिबगंज और सरायकेला शामिल है.यहां के लोगों को काफी सावधान रहने की जरूरत है.
4+