टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से इसमे बढ़ोतरी देखी जा रही है. वही मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि अब देश के साथ झारखंड में ला नीना का जबरदस्त असर देखने को मिलेगा. यानी नवंबर के अंतिम और दिसंबर के पहले सप्ताह में अच्छी खासी जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है.
पूरवा हवा बढ़ायेगी कनकनी
आपको बताये कि पूरवा हवा बहने की वजह से सुबह के समय लोगों को जबरदस्त कनकनी का एहसास होगा. जिसमें ठंड बढ़ेगी.वहीं खासकर बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचने की जरूरत है. वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकतम जिलों का तापमान शुष्क रहा.वही सबसे अधिक तापमान चाईबासा का 30.4 डिग्री सेल्सियस,तो सबसे कम तापमान गढ़वा का 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पढ़ें आज के मौसम का हाल
वहीं मौसम विभाग की ओर से आज के मौसम को लेकर जानकारी दी गई है कि आज भी झारखंड का मौसम शुष्क रहेगा. हालांकी सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा, लेकिन दोपहर होते ही अच्छी खासी धूप खिलेगी जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. वहीं ठंडी हवा शाम के समय कनकनी बढायेगी.
4+