टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखण्ड में बदरा खूब जमकर बरस रहे हैं.जिससे राज्य अब पानी से सराबोर हो गया है पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के सभी जिलों में अच्छी खासी बारिश हुई.वही सबसे अधिक तापमन की बात करें तो गोड्डा जिला में 37.5 डिग्री सेल्सियस तो वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 24 डिग्री रहा.वही सबसे ज्यादा बारिश गढ़वा जिले में 160 मिलीमीटर हुई.वही आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी आईएमडी ने झारखंड के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
आज भी झारखंड में भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आनेवाले 1 सप्ताह तक झारखंड में लगातार ऐसी ही बारिश होती रहेगी. जिसकी वजह से मानसून की डिफिशिएंसी रेट में कमी दर्ज की जा सकती है हालांकी डिफिशिएंसी रेट 43% से घटकर 37% पर आ चुका है.वही आज कुछ जिलों में हल्की तो कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.इसलिये राज्य के लोगों को आज खास तौर पर सावधान रहने की जरूरत है.
आज इन जिलो में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से आज जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, उन जिलों में गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग, गढ़वा,साहिबगंज,पाकुड़ और लोहरदगा शामिल है. इन जिलों में आज खास तौर पर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है और बारिश के समय घर से बाहर ना निकले.वही आज इन जिलों में वज्रपात की भी सम्भावना है जिसको लेकर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.
सरायकेला में झमाझम हो रही है बारिश
सरायकेला की बात की जाए तो इस साल सबसे कम बारिश सरायकेला जिले में ही हो रही थी. मानसून की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि सरायकेला में सूखा पड़ जाएगा लेकिन सावन महीना के चढ़ते ही लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है.इसके साथ ही आनेवाले कुछ दिनों तक यहां बारिश होने की संभावना है जिसको देखकर लगता है कि यदि अधिक बारिश होती है तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
पढ़े अपने जिलों का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+