जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी में बुधवार देर शाम वज्रपात की चपेट में आकर 48 वर्षीय जी बाबूराव की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वह घर से बाहर के पेड़ के नीचे खड़ा था. तभी वज्रपात की चपेट में आने से जी बाबूराव की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आपकों बता दें कि मौसम विभाग ने 18 अगस्त तक झारखंड के कई हिस्सों में मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार , रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार है. 17 अगस्त को रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और 18 अगस्त को पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सुरक्षित स्थान में रहे, बारिश के समय पेड़ की नीचे खड़े ना रहें और बिजली के पोल से दूर रहें. वहीं मौसम को देखते हुए राज्य के किसानों ने भी अपील की गई है कि मौसम खराब होने के दौरान अपने खेत में ना जाएं.
4+