टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों गर्मी के सितम से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. रोजाना अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, कई जिलों का तापमान 43 डिग्री के ऊपर चला गया है, तो वहीं अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है.वहीं सबसे ठंडी जगह माने जानेवाली राजधानी रांची का भी तापमान 40 डिग्री के आस पास पहुंच चुका है. मौसम विभाग की बात करें तो उसके अनुसार राज्य में अधिकतम तापमान में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है. वहीं पारा चढ़ने से लोगों का गर्मी से और हालत खराब होनेवाली है. लोग गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग उपाय खोज रहे हैं तो वही हीटवेव की दोहरी मार लोगों को सता रही है.
19 से 21 अप्रैल तक राज्य में चलेगी भयानक लू
मौसम विभाग की माने तो राज्य में 19 से 21 अप्रैल तक कोल्हान प्रमंडल में जबरदस्त लू चलेगी. वहीं इसके लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है, और लोगों को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड में अगले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी लोगों को सताएगी. विशेष कर कोल्हन और संथाल परगना प्रमंडल में भचानक हीट वेव चलने की संभावना है.मौसम विभाग की माने तो संथाल परगना में भी 20 से 21 अप्रैल को हीट वेव चलेगा.
कई जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है
पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो सबसे अधिक तापमान सरायकेला में दर्ज किया गया, जहां 43.7 डिग्री अधिकतम तापमान पहुंच गया था. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान की बात करें तो बोकारो थर्मल में 24.5 डिग्री दर्ज किया गया.वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी राज्य में बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मौसम विभाग की माने तो 22 अप्रैल तक दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां जिला को छोड़कर अन्य किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है.
मौसम विभाग की माने तो राज्य में गर्मी और बढ़ेगी
वहीं बारिश नहीं होने से राज्य के अधिकतर जिलों में लोगों को कड़ी धूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी. वही झारखंड में बढ़ते पारे को देखकर स्कूल के समय में बदलाव किया गया है कई स्कूलों की छुट्टी के समय को बदल दिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका कोई असर ना पड़े. वहीं लौहनगरी जमशेदपुर के मौसम की बात करें तो आज यहां पीछले दो दिन की तरह ही कड़क धूप खिली, जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
4+