Weather Alert: झारखंड में ठंड का असर कम होते ही सड़क पर लौटी रौनक, पढ़ें कब तक होगी सर्दी की विदाई
.jpg)
.jpg)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में एक तरफ जहां ठंड से लोगों की हालत खराब थी, तो वहीं अब पिछले 2 दिनों से झारखंड वासियों को राहत मिल गई है, क्योंकि अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोतरी हुई है.जिससे झारखंड वासी राहत की सांस ले रहे है. वही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाला अगले तीन दिनों के अंदर झारखंड के न्युनतम तापमान में और 3 डिग्री की बढोतरी होगी, जिससे अब ठंड का असर काम हो जाएगा.झारखंड के अधिकांश जिलों का तापमान 10 डिग्री के आस पास या इसे ज्यादा पहुंच चुका गया है जिसे आप लोग राहत की सास ले रहे है.
अब ठंड की विदाई ज्यादा दूर नहीं
पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड के अधिकांश जिलों का मौसम सुष्क रहा. जहां दोपहर के समय कड़क धूप खिली तो लोगों ने राहत की सांस ली.हलाकी सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा और धुंध दिखायी दे रहा है,लेकिन आने वाले अगले एक सप्ताह के दौरान इसका असर भी कम हो जाएगा.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगर ऐसे ही झारखंड के तापमान में बढ़ौतरी होती रही तो अब ठंड की विदाई ज्यादा दूर नहीं है.
सड़क किनारे रहने वाले गरीब गुरुबा को राहत
ठंड का सितम कम होने से झारखंड के वैसे लोगों को ज्यादा राहत मिलती है जो कडाके की ठंड में सड़क किनारे जिंदगी बिताने को मजबूर थे. खासकर गरीब असहाय लोग. तो वहीं अब रोजाना कमाकर खाने वाले मजदूरों को भी थोड़ी राहत मिली है अब वह ठंड में सुबह निकल कर मजदुरी कर पाएंगे, तो वहीं अब किसान भी अपने खेतों पर ज्यादा ध्यान देंगे.भले ही ठंड का असर कम हो गया हो लेकिन फिर भी मौसम विभाग ने लोगों को इससे बचने की सलाह दी है.
कोल्हान के लोग राहत की सांस ले रहे है
बात अगर कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला खरसावां और चाईबासा जिले की करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान यहां ठंड ना के बराबर महसुस हुई.एक तरफ जहां दो-तीन दिन पहले शाम होते ही लोगों को ठंड सताने लगती थी तो वही अब इससे थोड़ी राहत महसुस हो रही है. सुबह के समय भी अब यहां ठंड का असर आज काम देखा जा रहा है सरायकेला की बात करें तो सूर्य की किरण सुबह 7:00 बजे ही दिखाई दे रही है.दोपहर भर लोगों को धूप की वजह से राहत मिल रही है.
पढ़ें अपने जिले का तापमान
रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहसकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जा सकता है.
4+