सीबीएसई 12वीं के परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट से जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों में खुशी की लहर


सिमडेगा (SIMDEGA): सीबीएसई 12वीं के परीक्षाफल की घोषणा के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई. एक ओर जहां अनुराग गुप्ता ने 89.80%, हर्ष कुमार और पुष्पा कुमारी ने 82.40% तथा शिवम कुमार ने 80.80% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं दूसरी ओर गौरी कुमारी ने 89.40%, हर्षित कुमार ने 88.60% तथा अमन अंसारी ने 86.80% अंक प्राप्त कर कला संकाय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.अनुराग गुप्ता ने ओवरऑल सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया.

कुल 76 बच्चों ने दी थी परीक्षा
इस मौके पर प्राचार्य बी पी गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी हमारे शिक्षकों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया. इसी का नतीजा है कि आज विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। 12वीं के नतीजे की घोषणा के साथ ही शिक्षकों ने बेहतर परिणाम के लिए एक-दूसरे के बीच मिठाईयां बांटीं. इस अवसर पर वरीय शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार, नमिता कुमारी, श्रवण कुमार चौरसिया, डॉ. सुमन कुमार सिंह, दीप्ति यादव, दीपांकर हल्दर, अवधेश रजक, अमित कुमार सिंह, वीरभान, संजय टोप्पो, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार चौबे, सुनयना कुमारी तिर्की सहित सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+