देवघर में जल संसाधन मंत्री हाफिजुल हसन ने किया झंडोत्तोलन,वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं


देवघर: देशभर में आज 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देवघर के नगर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां झारखंड के जल संसाधन मंत्री हाफिजुल हसन ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर झारखंड सशस्त्र पुलिस, झारखंड पुलिस के महिला पुरूष जवान और स्कूली छात्रों द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति की गई. राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया. राज्य में चलाई जा रही विकास योजनाओं की झांकियां निकाली गई. मौके पर बोलते हुए मंत्री हाफिजुल हसन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में अभीतक राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाई. इसके अलावा मंत्री ने जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी सहित स्वतंत्रता सेनानी एवं इनके आश्रितों को सम्मानित किया. वही मंत्री ने झारखंड आंदोलन कारियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया. इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले के आलाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
रिपोर्ट रितुराज सिन्हा
4+