रांची(RANCHI): 10 जून को रांची के मेन रोड में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पूर्व से सुनियोजित थी.इसके लिए बकायदा तैयारी भी की गई थी. दही भीड़ में कुछ लोग अग्निवास के साथ भी अवैध तरीके से शामिल थे. इस हिंसा में एक की मौत भी तत्काल हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. कई पुलिसकर्मी भी पत्थरबाजी में चोटिल हुए थे.
रांची के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में केस के अनुसंधानकर्ता ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. इस मामले में और प्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद अमन और मोहम्मद सद्दाम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त से दोनों आरोपी जेल में बंद है. इस हिंसा के मामले में हिंदपीरी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. चार्जशीट यानी आरोपपत्र के अनुसार पत्थरबाजी के लिए पहले से तैयारी की गई थी. इस प्रकार या माना जा रहा है कि हिंसा की घटना सुनियोजित थी.
4+