धनबाद(DHANBAD): विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सुखदेव भोई ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने साफ ऐलान कर दिया कि विश्वविद्यालय की हालत ठीक नहीं है, सब जगह भ्रष्टाचार हावी है. उन्होंने कहा कि वो सुधारने का प्रयास कर रहे हैं, देखते हैं कहा तक सफलता मिलती है. यहां तक चेतावनी दे डाला कि भ्रष्टाचार करते जो पकड़े जाएंगे, उनके हाथ काट लिए जाएंगे. इसके अलावा भी कई बातें कुलपति ने कह डाली. उन्होंने साफ कहा कि यहां 90% भ्रष्टाचार है, पैसे का खेल है, बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है. कुछ लोग तो यहां से चले गए, नहीं तो मुझे गिरफ्तार करवाना पड़ता. यह भी कहा कि सत्य कभी छुपता नहीं है, गड़बड़ी करने वाले कहीं ना कहीं पकड़ में आएंगे ही. यह विश्वविद्यालय बर्बाद था, आज भी है, अब इसे सुधारने का प्रयास कर रहा हूं, यहां पढ़ाई-लिखाई से कोई मतलब नहीं है.
180 करोड़ की लागत से हो रहे कामों की खामियां भी गिनाई
180 करोड़ की लागत से धनबाद के भेलाटांड़ में विश्वविद्यालय के नए नए भवन में व्याप्त कमियों को उन्होंने इंगित भी किया. कहा कि परीक्षा विभाग, वित्त विभाग में भारी भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर ईश्वर की कृपा है, इसलिए वो काम संभाल पा रहे हैं, 180 करोड़ से बने भवन का प्लास्टर गिर रहा है, काम पूरा नहीं हुआ है, विश्वविद्यालय परिसर में चोरी हो रही है, जो हालात है दिन-रात काम करने के बाद भी सही समय पर विश्वविद्यालय भवन तैयार नहीं हो पाएगा. बिजली के महंगे केवल की चोरी हो रही है और यह लगातार हो रही है. यह करने वाले बाहर के नहीं बल्कि भीतर के ही लोग है. नए साल में मंगलवार को कुलपति पत्रकारों को अब तक की गतिविधियों की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने साफ कहा कि वह रात दिन मेहनत कर रहे हैं, यहां के कई शिक्षक भी अपने काम के अलावा काम कर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे है. उनका दावा है कि मार्च के बाद कोई भी परीक्षा बैकलॉग नहीं रहेगी. समय पर परीक्षा कराने पर उनका विशेष जोर है, देखना है उन्हें आगे कितनी सफलता मिलती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+