सरायकेला(SARAIKELA): झारखंड में फिर एक बार गौ रक्षकों ने कानून को हाथ में लेकर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. गौ तस्करी की जानकारी के बाद भीड़ गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया बराज के पास जुट गई.भीड़ को देखते हुए तस्कर गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए.बाद में गौ रक्षकों ने पशु को वाहन से उतार कर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना के तीन घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. बताया जा रहा है कि हर दिन इस इलाके से गौ तस्करी की जाती है.इसमें पुलिस की भी मिली भगत की भी बात कही जा रही है.
बता दे कि गम्हरिया थाना क्षेत्र के गंजिया बराज के समीप गौ तस्करी कर ले जा रहे एक सूमो संख्या JH05E- 1386 को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. घटना बुधवार करीब 4:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही सूमो गंजिया बराज पार कर रहा था तभी एक मवेशी उसमें से चीखने- चिल्लाने लगा तभी वहां आसपास के ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई.
जैसे ही ग्रामीण वहां पहुंचे तस्कर सूमो छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने मवेशियों को मुक्त कराकर वहां से निकल गए. इसी बीच भीड़ में से ही किसी सूमो में आग लगा दी. सूत्रों की माने तो गौ- तस्कर हर दिन इस मार्ग से होकर मवेशियों की तस्करी करते है और धड़ल्ले से आवागमन करते हैं. मजे की बात ये है कि घटना के करीब 3 घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची.
4+