देवघर(DEOGHAR): देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव में ग्रामीणों द्वारा विद्युत कर्मी उगन पंडित के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित उगन पंडित द्वारा विभाग के सहायक विद्युत अभियंता को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद सहायक विद्युत अभियंता द्वारा सारठ थाना में लिखित शिकायत कर दी गई है.
वीडियो आया सामने
शिकायत में जिक्र हैं कि विद्युत विभाग द्वारा बांधड़ीह गांव में 25 केवीए एवं 100 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाया गया है. विगत दिनों से 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर में खराबी होने के कारण बंद पड़ा है. वहीं गांव के स्थानीय लोगो द्वारा पच्चीस घरों के लोड को खुद 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर जोड़ दिया गया था. ग्रामीणों द्वारा ऐसा करने से इस ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ गया और जिससे फ्यूज कट गया. जिसकी सूचना मेरे द्वारा कार्यालय को देकर बिजली कनेक्शन को कटवाकर बिजली आपूर्ति को पूर्व की तरह बहाल करा दिया गया. इसी बात से गुस्साए ग्रमीणों ने विद्युत कर्मी के घर जाकर मारपीट करने लगे. सहायक अभियंता से शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज आगे की कार्यवाई में जुट गई है. विद्युतकर्मी के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है जिसकी सत्यता की पुष्टि THE NEWS POST नही करती है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+