रांची(RANCHI): पूरे झारखंड में कर्मा पर्व की धूम है. हर ओर अलग का नजारा देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर गाँव तक के लोग पूजा अर्चना के बाद नृत्य संगीत के साथ माँदर की थाप पर झूम रहे है. इसी कड़ी में पलामू में भी पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है. हुसैनाबाद के आदिवासी बहुल्य गाँव कामत में भी पूजा की धूम है. इस दौरान कामत गाँव में हुसैनाबाद विधायक भी माँदर बजा कर झूमते दिखे.
दरअसल हुसैनाबाद के आदिवासी बाहुल्य गांव कामत में आदिवासी कर्मा समिति के आमंत्रण पर विधायक कर्मा पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए. विधायक कमलेश कुमार सिंह के पहुंचते ही आदिवासी महिला पुरुष ने मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए उनका भव्य स्वागत किया. उसके बाद कर्मा पूजा कार्यक्रम का फीता काट कर उद्घाटन किया. विधायक ने भी महिला पुरुष के साथ मांदर बजाया व उनके साथ नृत्य भी किया. इस मौके पर उन्होंने सभी को कर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी.
उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में और भव्य कार्यक्रम कराने का काम वह करेंगे. उन्होंने कहा कि इस पर्व से हमे प्रकृति की रक्षा समेत कई प्रेरणा मिलती है. उन्होंने आदिवासी समाज के सभी लोगों का आभार जताया. मौके पर मदन उरांव, रमेश उरांव, लालबहादुर उरांव, सरस्वती उरांव, लक्ष्मी देवी, सपना कुमारी समेत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद थे.
4+