धनबाद(DHANBAD) | धनबाद की सड़कें रविवार को अपने को धन्य महसूस कर रही थी. सड़कों को पानी से भेंट हुई थी. सड़कों को पानी से धोया गया था. ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव हुआ था. चूना की लाइनिंग भी दिख रही थी. सड़कों की बैरिकेडिंग भी की गई थी. यह अलग बात है कि यह सब व्यवस्था उन्ही सड़कों पर थी, जिस होकर उपराष्ट्रपति के काफिले को गुजरना था. सड़क को बिल्कुल क्लियर रखा गया था. शेड्यूल समय के अनुसार उपराष्ट्रपति बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर उतरे और वहां से सड़क मार्ग से आईआईटी आईएसएम पहुंचे. मुख्य सड़क को जोड़ने वाली मोहल्ले की सड़कों को भी सील कर दिया गया था. मुख्य सड़क पर सिर्फ पुलिस के जवान ही दिख रहे थे.
गाड़ियां दौड़ रही थी ,बज रहे थे सायरन
अधिकारियों की गाड़ी दौड़ रही थी. सायरन बज रहे थे, लोक अचंभित भी हो रहे थे. लेकिन जब उन्हें यह पता चल रहा था कि उपराष्ट्रपति पहुंचने वाले हैं, तो धैर्य से सील सड़क को खुलने का इंतजार कर रहे थे. उप राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने के कुछ देर बाद पुलिस लाइन से स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क को खोल दिया गया , लेकिन आईएसएम से गोविंदपुर की ओर जाने वाली सड़क सील थी. उसी रास्ते से उपराष्ट्रपति को दुर्गापुर जाना है. उपराष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए धनबाद पहुंचे है. इसके पहले वह जमशेदपुर में क्सएलआरआई के कार्यक्रम में हिस्सा लिए.
दुर्गापुर होते हुए दिल्ली जाएंगे उपराष्ट्रपति
उसके बाद धनबाद पहुंचे. दुर्गापुर होते हुए वह दिल्ली कूच कर जाएंगे.उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी से लेकर आईआईटी आईएसएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल तक, उनके आवासन स्थल, धनबाद परिसदन भवन सहित उपराष्ट्रपति द्वारा प्रयोग किए जाने वाली रूट लाइन पर ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया था. नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था. बरवाअड्डा हवाई अड्डा क्षेत्र, अवसान स्थल, परिसदन भवन एवं आसपास के संपूर्ण क्षेत्र, आईआईटी आईएसएम परिसर का संपूर्ण क्षेत्र, बरवाअड्डा हवाई अड्डा से परिसदन, आईआईटी आईएसएम तथा आईआईटी आईएसएम से दुर्गापुर पश्चिम बंगाल जाने वाले निर्धारित मार्ग में धनबाद अनुमंडल के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत तक, ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन कर दिया गया था.
रिपोर्ट -ब्यूरो रिपोर्ट
4+