धनबाद(DHANBAD): तकनीक अपनाने में भारतीय प्रतिभा का कोई मुकाबला नहीं है. आईआईटी भारत की विकास यात्रा का इंजन है. हमें अपने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए. यह बातें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में रविवार को धनबाद में कही. उन्होंने कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के यहां बरामद रुपयों पर भी कटाक्ष किया. कहा कि आप लोग मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हुए, ऐसी मशीन बनाएं जो नोट गिरने में खराब नहीं हो. तेजी से नोट की गिनती हो सके. उपराष्ट्रपति के इस कथन के बाद सभागार में मौजूद लोग हंसने लगे .उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि पहले कुछ लोग सोचते थे कि कानून उनतक नहीं पहुंच पाएगा. अब कानून से कोई नहीं बच पाएगा. देश में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है.
छात्रों को नया सांसद भवन देखने का दिया निमंत्रण
उन्होंने आईआईटी आईएसएम के छात्रों से कहा कि आप भारत की नई संसद भवन देखने आए. आपके साथ लंच करुंगा. भारत ने ढाई साल में संसद के नए भवन का निर्माण किया. यह देखने लायक है. यह सिर्फ एक भवन नहीं, उसके अंदर की तकनीक का नजारा देखकर आप स्तब्ध रह जाएंगे. रविवार को आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले बच्चों के माता-पिता भी इस गौरवपूर्ण पल के गवाह बने. देश के अलग-अलग कोने से आए अभिभावकों ने कहा कि आईआईटी ने बेटे का भविष्य संवार दिया. धनबाद से अब तो एक भावनात्मक रिश्ता बन गया है, जो का उम्र भर रहेगा.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+