टीएनपी डेस्क (TNP DESK) -रांची से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस खुल गई है, अब रांची से हावड़ा तक के सफर का आनंद रेल यात्री ले सकेंगे. संभावना है कि अक्टूबर तक ट्रेन चलने लगेगी . रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इसे लेकर मुलाकात की. सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार, नई ट्रेनों के परिचालन और कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का आग्रह किया
रांची से हावड़ा चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
सांसद संजय सेठ ने रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर रेल मंत्री से चर्चा की. इसके जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद को बताया कि इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है . अक्टूबर तक भारत एक्सप्रेस का परिचालन रांची और हावड़ा के बीच आरंभ कर दिया जाएगा. सांसद ने रांची और वाराणसी के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की गुजारिश की , उन्होंने कहा कि झारखंड से हर रोज हजारों की संख्या में लोग वाराणसी जाते है. वंदे भारत के चलने से रांची और वाराणसी के संबंधों को भी मजबूत करेगा.
अन्य ट्रेनों के फेरों को बढ़ाए जाने की मांग
सांसद ने पिछले 10 साल से चलने वाली साप्ताहिक और विभिन्न ट्रेनों के फेरों को बढ़ाए जाने की गुजारिश भी रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव से की . सांसद ने बताया कि ऐसी कई ट्रेनें हैं, जो रांची से चेन्नई, बेंगलुरु, एर्नाकुलम, वेल्लोर, पुणे, मुंबई जैसे शहरों को जाती हैं. ये ट्रेन पिछले दस साल से अधिक समय से चल रही है. इस दौरान आबादी भी बढ़ी और लोगों की यात्राएं भी बढ़ी. ऐसे में यह जरुरी है कि इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जाए ताकि लोगों की यात्रा आसान हो सके. सांसद ने इसकी जरुरत बढ़ाते हुए कहा कि इन ट्रेनों के जरिए ही लोग रोजी रोटी, रोजगार, इलाज, शिक्षा जैसे आवश्यक कामों के लिए महानगर जाते हैं. ऐसे में इन ट्रेनों का फेरा बढ़ाया जाना आवश्यक है.
4+