पलामू(PALAMU): देश का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है.चुनाव में एक एक वोट की कीमत है.लगातार एक तरह चुनाव आयोग वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है.तो अब मुस्लिम समुदाय के उलेमा भी आगे आकर वोट देने की अपील कर रहे है.जुमे की नामज में तकरीर के दौरान हैदरनगर में पेशइमाम ने वोट प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया है.
हैदरनगर भाई बिगहा बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली खान ने जुमे की नमाज के दौरान वोट को लेकर जागरूक किया.उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि लोकतंत्र में एक एक वोट की कीमत है.एक भी वोट छूटे नहीं इसका ख्याल रखना बेहद जरूरी है.उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपने मोहल्ले से 10-10 लोगों को वोट देने के लिए बूथ तक लेकर जाए.जिससे वोटिंग प्रतिशत बेहतर हो सके.
उन्होंने कहा कि बिना किसी लोभ लालच के मतदान करना है.खुद से अपने भविष्य को देखते हुए उम्मीदवार का चयन करें.ऐसा ना हो की जात पात मज़हब देख कर वोट दे.जो आपके आने वाले कल को बेहतर करे उसका चयन कीजिए. सुबह उठने के बाद सबसे पहले वोट दे उसके बाद घर के काम में हाथ लगाए.लोकतंत्र में वोट से बड़ा कुछ भी नहीं है.
4+