- News Update
टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-जलसाजी औऱ चालबाजी के न जाने कितने तरीके होते है. इंटरनेट के आने के बाद तो अब ऑनलाइन क्राइम खूब हो रहा है. साइबर ठगी तो अब मानों आम सा हो गया है. साइबर ठगी के गढ़ जामताडा में तो सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. साइबर पुलिस ने धोखाधडी कर चूना लगाने वाले तीन शातिरों को रंगेहाथ धर-दबोचा है. आरोपित भोले-भाले को एलआईसी की पॉलिसी लेने के नाम पर झांसे में लेते थे और ठगी का शिकार बनाते थे. यूपी,बिहार औऱ ओडिशा के जहीन लोगों को फोन कॉल झांसे में लेकर शिकार बनाया जाता था.
तीन साइबर ठग
जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने करमाटांड़ थाना इलाके में छापेमारी करके तीन साइबर ठगो को धर दबोचा. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी की पॉलिसी लेने के नाम पर लोगों को ठगते थे . पकडाये गये शातिर करमाटांड़ के हीरापुर गांव के रहने वाले सगे भाई खुर्शीद अंसारी व महफुज अंसारी और देवडीह के रहने वाले सद्दाम हुसैन हैं. इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी मजरूल होदा ने दी. इन शातिरों ने अब तक कई लोगों को क्रेडिट व डेबिट कार्ड लेने और इनका केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया है. साथ ही बकाया बिजली के साथ एलआईसी की पालिसी बेचने के नाम पर ठगी का नया तरीका अपनाया था.
मोबाइल और सिम बरामद
साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में छापेमारी के दौरान तीनों शातिरों को रंगेहाथ दबोच लिया. आरोपितों के पास से 12 मोबाइल, एक आईपैड व 18 सिम बरामद हुए हैं. सभी मोबाइल की जांच पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम कर रही है. आरोपितों के पुराने क्राइम रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल सभी को केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

