देवघर (DEOGHAR) : पिछले साल अक्टूबर माह में स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे के क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें जिले के कई प्रखंडों में मनरेगा योजना में भारी लूट की शिकायत मिली थी. उन्होंने तत्काल जिला में हुए मनरेगा योजनाओं की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की थी. इसके बाद से लगातार मनरेगा में हुए लूट जिले में हावी भ्रष्टाचार के खिलाफ विभिन्न संगठनों भी गोलबंद होने लगे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को देवघर जिला नागरिक मंच और भ्रष्टाचार विरोधी मंच के संयुक्त तत्वाधान में समाहरणालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में सुदूर गांव से आए ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया.
किन मुद्दों को लेकर हुआ प्रदर्शन
11 सूत्री मांगों के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन द्वारा अविलंब सूखा क्षेत्र घोषित प्रखंडों में राहत कार्य चालू,मनरेगा योजनाओं की लूट की सीबीआई जांच, भू अर्जन कार्यालय में मुआवजा राशि में की गई हेरा फेरी की उच्च स्तरीय जांच, 14वें वित्त आयोग में हुए घोटाले की जांच, एम्स, एयरपोर्ट, प्लास्टिक पार्क सहित अन्य संस्थानों में 75% स्थानीय बेरोजगार को रोजगार सुनिश्चित कराने इत्यादि की मांग प्रमुख रही.
सरकार और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी
धरना प्रदर्शन के दौरान जमकर सरकार और अधिकारियों के विरोध में नारेबाजी भी की गई. धरना में शामिल जिला नागरिक मंच और भ्रष्टाचार विरोधी मंच अपनी मांगों को जल्द पूरा नहीं होने पर जल्द ही उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी जा रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+